विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2015

ई-वोटिंग का सपना अब दूर नहीं, तीन-चार हफ्ते की बात है : ब्रह्मा

ई-वोटिंग का सपना अब दूर नहीं, तीन-चार हफ्ते की बात है : ब्रह्मा
नई दिल्ली:

मुख्य चुनाव आयुक्त एच.एस. ब्रह्मा ने कहा है कि भारतीय चुनाव प्रणाली अच्छी है और अब ई-वोटिंग का सपना दूर नहीं है। उन्होंने कहा, 'भारत तीन से चार सप्ताह के भीतर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पद्वति लागू कर सकता है। लेकिन हमें टेक्नोलॉजी की रक्षा व सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी। गुजरात पहले से ही इसे लागू कर चुका है।'

ब्रह्मा ने कहा, 'मनोनीत ई-मतदान केन्द्र, विकल्पों में से एक हैं। टेक्नोलॉजी हर 10 से 20 साल में बदलती है। इसलिए हम में भी बदलाव की आवश्कता है। भविष्य के भारतीय चुनाव-तकनीक आधारित होंगे। इसलिए राजनीतिक दलों में भी सुधार की आवश्यकता है।'

प्रवासी भारतीयों को मतदान के अधिकार पर सकारात्मक भूमिका निभाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त एच.एस. ब्रह्मा को दिल्ली स्ट्डी ग्रुप के अध्यक्ष विजय जौली के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें एक शॉल व ट्रॉफी भेंट की गई।

इस अवसर पर ब्रह्मा ने कहा, 'दुनिया में 194 लोकतांत्रिक देश हैं। भारत में 1600 से ज्यादा राजनीतिक दल हैं। जिनमें राज्य स्तर पर 60 मान्यता प्राप्त दल हैं। जबकि 164 राजनीतिक दल सक्रिय हैं। जिनमें छह मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं। 2014 के संसदीय चुनावों में 84 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52 करोड़ ने वोट दिया। भारतीय चुनावों में 12 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों सहित लगभग 11 लाख कर्मियों ने इस विशाल कार्य को पूरा किया।'

दिल्ली स्ट्डी ग्रुप के अध्यक्ष विजय जौली ने इस अवसर पर कहा कि किसी चुनाव में किसी उम्मीदवार को एक ही जगह से खड़ा होने की अनुमति हो। इससे खर्च में बचत, समय की बबार्दी व मतदाताओं को उत्पीड़न से बचाया जा सकता है।

जौली ने कहा, 'संसदीय, विधानसभा व स्थानीय निकाय चुनावों के लिए आम मतदाता सूची हो। तथा दल परिवर्तन के आधार पर आयोग्य घोषित करने का अधिकार राष्ट्रपति या राज्यपाल के पास, चुनाव आयुक्त की सलाह से हो।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्य चुनाव आयुक्त, एच.एस. ब्रह्मा, ई-वोटिंग, टेक्नोलॉजी, E-voting, H S Brahma, CEC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com