विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

गुजरात में लगे होर्डिंग्स में दावा, 'कुरान में भी बीफ़ खाने की मनाही'

गुजरात में लगे होर्डिंग्स में दावा, 'कुरान में भी बीफ़ खाने की मनाही'
अहमदाबाद: इस्लाम की पवित्र किताब कुरान में भी बीफ़ खाने पर मनाही है। ये दावा गुजरात सरकार का है, अहमदाबाद और बापूनगर में लगे सरकार के होर्डिंग्स में ये दावा किया गया है।

होर्डिंग्स में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन भी दिख रही हैं। होर्डिंग्स में गाय को पशुओं में सबसे ज़्यादा ज़रूरी और सम्मान करने योग्य बताया गया है। होर्डिंग्स में बीफ़ से कई बीमारियों के होने का दावा किया गया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस तरह के दावे को ग़लत बताया है। उनका कहना है मुस्लिमों को भ्रमित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं सरकार के प्रवक्ता और मंत्री नितिन पटेल का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी होर्डिंग्स की जानकारी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लाम, पवित्र कुरान, बीफ़, अहमदाबाद, बापूनगर, गुजरात, India, Gujarat Hoardings, Quran, Beef, Ahemdabad