विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

सार्क सम्मेलन में राजनाथ के भाषण का प्रसारण ना किए जाने की खबरों को भारत ने खारिज किया

सार्क सम्मेलन में राजनाथ के भाषण का प्रसारण ना किए जाने की खबरों को भारत ने खारिज किया
गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद गए थे (फाइल फोटो)
  • सार्क समिट में शामिल राजनाथ ने आतंकवाद को लेकर पाक के रवैये की आलोचना की
  • इस बीच वहां उनके भाषण का प्रसारण नहीं किए जाने की खबर आई थी
  • हालांकि भारत ने खबर को खारिज करते हुए इसे सार्क की मानक प्रक्रिया बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत ने सार्क की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का 'प्रसारण ना' किए जाने की खबरों को 'गुमराह करने वाला' बताया.

सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'इस्लामाबाद हुई गृह मंत्रियों की बैठक के संदर्भ में मीडिया की खबरें जिनमें कहा गया कि हमारे गृहमंत्री का भाषण 'प्रसारित नहीं किया गया', गुमराह करने वाला है.'

सूत्र ने कहा, 'यह दक्षेस की मानक नीति है कि मेजबान देश का सत्रोद्घाटन भाषण प्रसारित करने की अनुमति मीडिया को है और वह सार्वजनिक होता है, जबकि बाकी कार्यवाही बंद कमरे में होती है ताकि मुद्दों पर स्पष्ट एवं विस्तृत चर्चा की जा सके.'

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि राजनाथ सिंह का भाषण प्रसारित नहीं किया गया, क्योंकि मीडिया संगठनों को सातवें सार्क गृहमंत्री सम्मेलन को कवर करने की मंजूरी नहीं थी. खबरों में कहा गया कि आयोजन स्थल पर केवल एक ही प्रसारक पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल पाकिस्तान टेलीविजन को अंदर जाने की मंजूरी थी.

इसी बीच इस्लामाबाद में पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी कहा कि राजनाथ के भाषण को प्रसारित ना किए जाने जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि हिस्सा ले रहे किसी भी मंत्री के भाषण नहीं दिखाए गए. उन्होंने कहा, 'यह सच है कि उनके (राजनाथ) भाषण का सीधा प्रसारण नहीं किया गया, क्योंकि सरकारी मीडिया ने हिस्सा ले रहे किसी भी मंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण नहीं किया.'

अधिकारी ने कहा कि उद्घाटन सत्र का सीधा प्रसारण तब किया गया जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने स्वागत भाषण दिए. उन्होंने कहा कि सरकारी मीडिया ने सिंह के साथ कोई भेदभाव नहीं किया और उन्हें पूरा सरकारी प्रोटोकॉल दिया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सार्क सम्मेलन, राजनाथ सिंह, राजनाथ सिंह का भाषण, पाकिस्तान, पाक मीडिया, SAARC Summit, Rajnath Singh, Rajnath Singh's Speech, Pakistan, Pak Media, Black Out
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com