विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2016

संयुक्त राष्ट्र में जैश सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने पर रोक से भारत निराश

संयुक्त राष्ट्र में जैश सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने पर रोक से भारत निराश
जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: भारत ने कहा कि वह इस बात को लेकर निराश है कि पठानकोट आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र समिति में सूचीबद्ध करने के उसके आवेदन पर एक तकनीकी रोक लगा दी गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'हम निराश हैं कि आतंकवादी नेता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उस समिति में सूचीबद्ध करने के भारत के आवेदन पर एक तकनीकी रोक लगा दी गई है, जिसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव नंबर 1267, 1989 और 2253 के तहत हुई है।' उन्होंने कहा कि यह भारत की समझ से परे है कि पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसकी ज्ञात आतंकवादी गतिविधियों के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन समूह के मुख्य नेता, वित्तपोषक और प्रेरक को सूचीबद्ध करने पर तकनीकी रोक लगा दी गई है।'

स्वरूप ने कहा, 'हाल में दो जनवरी को पठानकोट में हुआ आतंकवादी हमला यह दिखाता है कि अजहर को सूचीबद्ध नहीं करने का खतरनाक दुष्परिणाम भारत भुगत रहा है।' उन्होंने कहा, 'आतंकवादी समूहों के वैश्विक नेटवर्क को देखते हुए इसके पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए निहितार्थ हैं।'

गौरतलब है कि चीन ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख पर प्रतिबंध का विचार कर रही संयुक्त राष्ट्र समिति से अनुरोध किया था वह इस पर फिलहाल रोक लगा दे। दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने बीती फरवरी में संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखकर अजहर को अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया था। इस प्रतिवेदन के साथ संगठन के आतंकवादी गतिविधियों और पठानकोट हमले में उसकी भूमिका के मजबूत सबूत दिए गए थे। हमले में सात सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मसूद अजहर, चीन, संयुक्त राष्ट्र, जैश ए मोहम्मद, पठानकोट आतंकी हमला, मसूद अजहर पर प्रतिबंध, विकास स्वरूप, Masood Azhar, Pathankot Terror Attack, United Nations, Jaish-e-Mohammad, China, Vikas Swaroop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com