विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2021

भारत में कोरोना वायरस अपडेट: पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 13,052 नए मामले, 127 की मौत

COVID-19 Cases Updates: देशभर में पिछले 24 घंटों में 127 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1,54,274 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस अपडेट: पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 13,052 नए मामले, 127 की मौत
COVID-19 Updates: देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी रेट 96.99% दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 13,052 नए मामले सामने आए हैं. इससे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,07,46,183 हो गया है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 127 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1,54,274 लोगों की मौत हो चुकी है.

देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी रेट 96.99% दर्ज की गई है. इसके अलावा अभी देश में एक्टिव मरीज़ की दर मात्र 1.57% रह गई है. देशभर में कोविड-19 से मौत की दर भी अब घटकर 1.43 फीसदी रह गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 1.73 फीसदी पर आ चुकी है.

देश में अब तक 37 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,965 है. अब तक इस महामारी से देशभर में 1,04,23,125 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,68,784 है. देशभर में पिछले 24 घंटों में हुए  7,50,964 सैंपल की जांच हुई है. देश में अब तक  कुल 19,65,88,372 सैंपल की जांच हो चुकी है.

Coronavirus Updates: भारत में एक दिन में कोरोना के 13,000 नए मामले, अब तक 1.54 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल बताया था कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,07,33,131 हो गई है. इसके अलावा मंत्रालय ने कल तक 1,54,147 लोगों की मौत की पुष्टि की थी. कल तक उपचार के बाद 1,04,09,160 लोग ठीक हो चुके थे.

वीडियो- बच्चों पर कोरोनावायरस का बहुत ज्यादा असर नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com