Coronavirus India Updates: दिल्ली में कोरोना के मामले 41 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2224 नए मरीज

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,20,922 हो गई है.

Coronavirus India Updates: दिल्ली में कोरोना के मामले 41 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2224 नए मरीज

Coronavirus News India Updates: देश में कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,20,922 हो गई है. रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,62,379 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 50.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. भारत के अलावा दुनिया के अनेक देशों में कोरोनावायरस अपना कहर बरसा रहा है. विश्व के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना फैल चुका है और इससे अब तक 4.25 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दुनियाभर में 77 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बैठक में कोरोनावायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा की. पीएम मोदी ने शहर व जिला स्तर पर अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में बेड की उपलब्धता को लेकर, जिनकी भविष्य में जरूरत होगी, अध‍िकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अध‍िकारियों को इस संदर्भ में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की सलाह से आपात योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने मानसून के मौसम की शुरुआत के मद्देनजर मंत्रालय को उपयुक्त तैयारी सुनिश्चित करने की भी सलाह दी.

Coronavirus Updates in Hindi:

Jun 14, 2020 21:20 (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामले 41 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2224 नए मरीज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्ध‍ि दर्ज की जा रही है. यहां संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार के पार हो चुका है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2224 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 41,182 हो गई है. बीते 24 घंटों में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 1327 हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है.
Jun 14, 2020 21:06 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 399 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 499 नए मामले भी सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गई जिनमें मेरठ में सबसे ज्यादा छह मरीजों ने जान गंवायी. इसके अलावा आगरा और संभल में दो-दो तथा बुलंदशहर, आजमगढ़, रायबरेली और हरदोई में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
Jun 14, 2020 20:28 (IST)
कोविड-19 से मौत के मामले में नौंवे स्थान पर भारत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई, वहीं 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई. कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में भारत सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में, रविवार सुबह तक देश में संक्रमण के कारण 311 लोगों की मौत हुई. हालांकि करीब 50 फीसदी संक्रमित लोग ठीक भी हुए.
Jun 14, 2020 19:53 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे पुलिस के 269 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित, पालघर में 50 मामले
महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को दो पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे दोनों पुलिस नियंत्रण कक्ष से जुड़े थे जहां चार दिन पहले ही चार पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे.
Jun 14, 2020 19:37 (IST)
नोएडा में कोरोना के 70 नए मामले आए सामने
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार कर गया है. नोएडा में रविवार को कोरोनावायरस से 70 नए मामले आए. नोएडा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1008 हो गई है और अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 510 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
Jun 14, 2020 14:54 (IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या
Jun 14, 2020 13:48 (IST)
पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले
पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये जिनकी संख्या 6,825 है जिसके बाद देश में रोगियों की संख्या 1,39,230 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 81 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. 
Jun 14, 2020 13:01 (IST)
दिल्ली के हालातों पर हुई बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया
दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जायेगासाथ ही कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. 
Jun 14, 2020 12:40 (IST)
जम्मू संवाद रैली में बोले राजनाथ सिंह
जो विवाद भारत और चीन के बीच पैदा हुआ है। उस पर मिलिट्री लेवल पर बातचीत चल रही है। चीन ने भी ये इच्छा जाहिर की है कि बातचीत के द्वारा इस मसले का हल निकाला जाना चाहिए। हमारी भी यही कोशिश है: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Jun 14, 2020 11:56 (IST)
राजस्थान में 131 नए मामले आए सामने
राजस्थान: सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 131 नए केस सामने आए हैं और 4 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. कुल मामलों की संख्या 12,532 हुई,  मृतकों की संख्या पहुंची 286 पर. 
Jun 14, 2020 11:21 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बैठक शुरू
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में दिल्ली एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद हैं. 
Jun 14, 2020 11:11 (IST)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के संग और केंद्रीय स्वास्थ्य हर्षवर्धन, गृहमंत्री अमित शाह के घर मीटिंग के लिए पहुंचे
Jun 14, 2020 10:56 (IST)
चीन में कोविड-19 के 66 नए मामले, ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारियों में जुटे अधिकारी
चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने के बाद से यहां पहली बार सबसे अधिक 66 नए मामले सामने आए है जिससे अधिकारी राजधानी बीजिंग में कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए ''युद्ध स्तर'' पर तैयारियों में जुट गए हैं. 
Jun 14, 2020 09:51 (IST)
Coronavirus India: 56,58,614 सैंपल की जांच हो चुकी है

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 56,58,614 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,51,432 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हुआ है, जिनमें से 11,929 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इस तरह पॉजिटिव केसों की दर 7.87 फीसदी पर पहुंच गई है.
Jun 14, 2020 09:50 (IST)
Coronavirus India: भारत में रिकॉर्ड तोड़ते कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,20,922 हो गई है. रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,62,379 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 50.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Jun 14, 2020 09:31 (IST)
कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों का फिर टूटा रिकॉर्ड, 11929 नए मामले आए सामने, 311 की मौत

Jun 14, 2020 07:48 (IST)
सीआरपीएफ के 30 जवान हुए कोरोना संक्रमित
कश्मीर के अनंतनाग में तैनात है 30 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 160 मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव


Jun 14, 2020 07:35 (IST)
कोलकाता में यातायात पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत
यातायात पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की शनिवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के कारण यह दूसरी मौत का मामला सामने आया है.
Jun 14, 2020 07:32 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले, कुल 1711 मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 55 नये कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1711 हो गयी है. 
Jun 14, 2020 07:32 (IST)
बिहार में संक्रमण के 193 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 6,289 हुई
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,289 तक पहुंच गई. 

Jun 14, 2020 07:32 (IST)
तेलंगाना में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 

Jun 14, 2020 07:32 (IST)
कोविड-19: दिल्ली के अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय अमेरिकी महिला ठीक हुई
राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कोविड-19 पीड़ित 65 वर्षीय एक अमेरिकी महिला बीमारी को मात देकर ठीक हो गई है. 
Jun 14, 2020 07:31 (IST)
कोविड-19 संकट के बीच बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए भी तैयार रहें: नीतीश ने अधिकारियों से कहा
बिहार में कुछ ही दिनों में मानसून पहुंचने की खबर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए भी तैयार रहें और इस बीच कोविड-19 को फैलने से रेाकने के लिए किए जा रहे उपायों पर भी ध्यान दें. 

Jun 14, 2020 07:31 (IST)
दिल्ली के 10-49 बिस्तर क्षमता वाले नर्सिंग होम कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र घोषित
दिल्ली सरकार ने 10-49 बिस्तर की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को शनिवार को कोविड-19 नर्सिंग होम घोषित कर दिया.