भारत में कोविड के 42,618 नए मामले, 330 मरीजों की मौत; 4 दिन से लगातार 40 हजार से ऊपर केस

COVID-19 Cases Updates India : भारत में पिछले 24 घंटों में 330 मरीजों की मौत भी हुई है. देश में कोविड से कुल मौत का आंकड़ा भी बढ़कर अब 4 लाख, 40 हजार, 225 हो गया है.

भारत में कोविड के 42,618 नए मामले, 330 मरीजों की मौत; 4 दिन से लगातार 40 हजार से ऊपर केस

Coronavirus Cases in India: अब तक देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़, 29 लाख, 45 हजार, 907 हो गई है.

नई दिल्ली:

India Corona Cases Today : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 42,618 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है, जब 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में COVID-19 से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 29 लाख, 45 हजार, 907 हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 330 मरीजों की मौत भी हुई है. देश में कोविड से कुल मौत का आंकड़ा भी बढ़कर अब 4 लाख, 40 हजार, 225 हो गया है.

देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 4,05,681 है जो कुल मामलों का 1.23 फीसदी है. देश में रिकवरी रेट 97.43 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 36,385 मरीज कोविड से स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,21,00,001 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

देशभर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.63 फीसदी दर्ज की गई है, जो पिछले 71 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.50 फीसदी दर्ज की गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की कुल 5885687 खुराक लोगों को दी गई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 67.72 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लोगों को दी जा चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* Coronavirus India Updates: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 , जम्मू कश्मीर में 96 नये मामले सामने आये
* 'तब तो तीसरी लहर भी खत्म हो जाएगी', कोविड से मौत पर मुआवजा केस में केंद्र पर बरसा सुप्रीम कोर्ट