विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2011

भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी गोलीबारी की गई। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में पूंछ जिले के निकट लांगूर सीमा चौकी के पास आधी रात को पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। प्रवक्ता ने कहा, "गोलीबारी में हल्की और भारी मशीनगनों का इस्तेमाल किया गया" भारतीय सेना के जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। गोलीबारी करीब एक घंटे तक चली। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, गोलीबारी, सीमा