विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2020

भारत-यूरोपीय संघ ग्लोबलाइजेशन को बेहतर बनाने में निभा सकते हैं अहम भूमिका : जयशंकर

जयशंकर ने भारत-ईयू रणनीतिक समूह के वेबिनार में कहा- बड़े सुधारों और बड़े बदलावों पर जोर देने वाले भारत के लिए संसाधनों, प्रौद्योगिकी या अन्य क्षेत्रों के मामले में यूरोप एक प्राकृतिक साझेदार

भारत-यूरोपीय संघ ग्लोबलाइजेशन को बेहतर बनाने में निभा सकते हैं अहम भूमिका : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ भूमंडलीकरण को बेहतर बनाने तथा और अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि साथ मिलकर काम करने की इनकी क्षमता वैश्विक परिणामों को आकार देने में मदद कर सकती है. 

जयशंकर ने भारत-ईयू रणनीतिक समूह के वेबिनार में कहा कि बड़े सुधारों और बड़े बदलावों पर जोर देने वाले भारत के लिये संसाधनों, प्रौद्योगिकी या अन्य क्षेत्रों के मामले में यूरोप एक प्राकृतिक साझेदार है.

उन्होंने कहा, ''मेरा ध्यान भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी की दुनिया के लिए प्रासंगिकता पर है. हम एक बहु-ध्रुवीय विश्व में महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक ध्रुव हैं. इसलिए साथ काम करने की हमारी क्षमता वैश्विक निष्कर्षों को आकार देने में मदद कर सकती है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com