भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की श्रीलंका यात्रा के दौरान उनके एयरक्राफ्ट को अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति दे दी है. सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को इसकी जानकारी दी है. इमरान खान 23 फरवरी यानी आज पहली बार अपनी श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं.
भारत की यह अनुमति इसलिए दिलचस्प है क्योंकि साल 2019 में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की US और सऊजी अरब के लिए जा रही फ्लाइट को अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी. पाकिस्तान की ओर से उस वक्त इसे कश्मीर कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन का विरोध बताया गया था.
भारत अपने VVIP फ्लाइट के लिए एयरस्पेस न खोले जाने का यह मुद्दा International Civil Aviation Organisation के सामने उठाया था क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में VVIP एयरक्राफ्ट्स को हर देश अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति दे देता है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से इसे नकार दिया गया था.
यह भी पढ़ें : भारत की वजह से श्रीलंका ने अपनी संसद में पाकिस्तानी PM इमरान खान का भाषण किया कैंसल
बता दें कि इमरान खान की पहली श्रीलंका यात्रा को लेकर एक और तथ्य यह सामने आया है कि श्रीलंका की राजपक्षे सरकार ने पहले उन्हें श्रीलंकाई संसद में बोलने का मौका दिया था, लेकिन सोमवार को खबर आई कि उनकी स्पीच को कैंसल कर दिया गया है. इसके पीछे एक कारण दिया गया है कि श्रीलंका इस वक्त भारत के साथ अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहता है, इसलिए भी उसने यह स्पीच कैंसल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं