विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2012

सलमान खुर्शीद के पुश्तैनी गांव के पास केजरीवाल के सहयोगियों पर 'हमला'

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को केंद्रीय कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद के डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर लगे आरोपों के संबंध में एक सर्वेक्षण करके लौट रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं तथा एक पत्रकार से कुछ लोगों ने कथित रूप से धक्का-मुक्की की।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के पत्रकार अभिनंदन सिंह तथा स्थानीय संयोजक लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में आईएसी के सदस्य केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के कायमगंज क्षेत्र स्थित पैतृक गांव पितौरा से लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और पथराव भी किया। कथित तौर पर घटना के शिकार हुए आईएसी सदस्यों का कहना है उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में बता दिया है।

संपर्क किए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में टेलीफोन पर जानकारी मिली है और उन्होंने आईएसी कार्यकर्ताओं से इस सिलसिले में लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सलमान खुर्शीद के पुश्तैनी गांव के पास केजरीवाल के सहयोगियों पर 'हमला'
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com