विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

निजी सुरक्षा अधिकारी से जूते बंधवाने वाले मंत्री जी विवाद से हैरान, कहा - 'मैं तो वीआईपी हूं'

निजी सुरक्षा अधिकारी से जूते बंधवाने वाले मंत्री जी विवाद से हैरान, कहा - 'मैं तो वीआईपी हूं'
भुवनेश्वर: ओडिशा के कैबिनेट मंत्री जोगेन्द्र बेहेरा को उस वक्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जब सोमवार को क्योंझर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) को उनके जूते का फीता बांधते देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर आलोचना होने और टीवी चैनलों में उक्त फुटेज दिखाए जाने से हैरान होते हुए मंत्री ने कहा, 'मैं तो वीआईपी हूं...'

बेहेरा क्योंझर के जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने वहां तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय झंडा फहराए जाने के बाद उनका पीएसओ उनके जूते का फीता बांधते देखा गया.

स्थानीय समाचार चैनलों पर इसके वीडियो दिखाए जाने पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्री ने कहा, ''मैं एक वीआईपी हूं. मैंने झंडा फहराया, उसने (पीएसओ ने) ऐसा नहीं किया.''

अधिवक्ता प्रह्लाद सिंह ने इसकी आलोचना करते हुए कहा, ''मंत्री के जूते का फीता कोई सरकारी कर्मचारी बांध रहा है, यह ओडिशा में ब्रिटिश हुक्मरान की मानसिकता होना दर्शाता है.'' इस घटना पर सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जोगेन्द्र बेहेरा, ओडिशा के कैबिनेट मंत्री जोगेन्द्र बेहेरा, स्वतंत्रता दिवस समारोह, Jogendra Behera, Odisha Cabinet Minister Jogendra Behera, Independence Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com