तेलंगाना के मंछेरियाल में 15 दिन के अंदर एक ही परिवार के 4 सदस्यों की संदिग्ध रूप से डेंगू से मौत हो गई. इस परिवार में डेंगू से आखिरी पीड़ित 28 साल की एक महिला थी. इस महिला का नाम सोनी था और उसने बुधवार को यशोदा हॉस्पिटल में एक लड़के को जन्म दिया था. लेकिन अगली ही सुबह सोनी ने भी दम तोड़ दिया. सोनी के पति राजागट्टू अपने परिवार में वेक्टर जनित बीमारी के पहले शिकार थे. राजागट्टू एक प्राइवेट स्कूल में बतौर टीचर काम करते थे. इससे पहले उन्होंने तेज बुखार की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें जिले के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
पटना में डेंगू का कहर: सात साल की बच्ची की मौत और BJP विधायक भी इसकी चपेट में
तीन दिन बाद 16 अक्टूबर को उनकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उन्हें करीमनगर ले जाने के लिए कहा जोकि हैदराबाद से 160 किमी दूर है. रास्ते में उनकी मौत हो गई.
सोनी के दादा लिंगाइया भी डेंगू से पीड़ित थे और पांच दिनों के बाद उनकी भी मौत हो गई. दिवाली पर उनकी बेटी श्री वर्षिनी की भी मौत हो गई.
पटना में हुए जल जमाव पर बदले मंत्री के बोल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं