विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2020

तमिलनाडु के कुड्डालोर में थर्मल पॉवर प्लान्ट में बॉयलर फटने से 6 की मौत, 16 ज़ख्मी

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में औद्योगिक दुर्घटना हुई है. यहां एक थर्मल पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्‍य घायल हो गए.

तमिलनाडु के कुड्डालोर में थर्मल पॉवर प्लान्ट में बॉयलर फटने से 6 की मौत, 16 ज़ख्मी
तमिलनाडु में थर्मल पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट हो गया

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में औद्योगिक दुर्घटना हुई है. यहां एक थर्मल पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट के कारण 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्‍य घायल हो गए. यह विस्फोट तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 180 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के एक पावर प्‍लांट में हुआ.अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल ले जाया गया है घायल हुए लोगों में 6 नियमित कर्मचारी है जबकि 10 कांट्रेक्‍ट पर काम करने वाले कर्मचारी.

पावर प्लांट के एक अधिकारी ने कहा, "बॉयलर चालू नहीं था. हम घटना की जांच कर रहे हैं." दो महीने में पावर प्‍लांट में यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले मई में, एक बॉयलर विस्फोट में आठ श्रमिक जल गए थे, इन श्रमिकों में नियमित और संविदा कर्मचारी, दोनों शामिल थे. कंपनी 3,940 मेगावाट बिजली पैदा करती है जबकि जिस प्लांट में विस्फोट हुआ, उसमें 1,470 मेगावट का उत्‍पादन होता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com