महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा पौने चार लाख पार, 9431 नए मामले सामने आए

Coronavirus: मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 57 और लोगों की मौत, राज्य में रविवार को कुल 267 और लोगों की जानें गईं, कुल मौतों का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया

महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा पौने चार लाख पार, 9431 नए मामले सामने आए

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9,431 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया. विभाग ने एक बयान में कहा कि 6,044 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 2,13,238 तक पहुंच गई. 

महाराष्ट्र में अब 1,48,601 मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग ने कहा कि अब तक कुल 18,86,296 लोगों की जांच की गई है. मुंबई महानगर और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में रविवार को 1,101 नए मामले सामने आए, जिसमें यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,161 हो गई, जबकि 57 मौतों के साथ, मृत्यु का आंकड़ा 6,093 तक पहुंच गया. 


बृहन्मुंबई नगर निगर निगम (बीएमसी) ने बयान जारी कर बताया कि मुंबई में 57 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या अब 6,090 पर पहुंच गई है. इसमें कहा गया है कि रविवार को 1361 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद अब तक 80,238 हो गई है.

महाराष्ट्र में बकरीद के नियमों को लेकर मुस्लिम समुदाय नाराज़, कांग्रेस नेता ने भी उठाए सवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएमसी ने बयान में कहा है कि देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर 73 फीसदी है.  इसमें कहा गया है कि 25 जुलाई तक 4,78,825 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसमें कहा गया है कि शहर में 630 सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र है जहां कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 6,018 इमारतों को सील किया गया है.