विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2012

गैंगरेप का विरोध : लाठीचार्ज पर कमिश्नर ने माफी मांगी

गैंगरेप का विरोध : लाठीचार्ज पर कमिश्नर ने माफी मांगी
नई दिल्ली: इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर पर माफ़ी मांगी है। ट्वीटर में लिखा गया है कि अगर किसी बेगुनाह को लाठीचार्ज के दौरान चोट आई है तो हमें इसके लिए खेद है।

साथ ही ट्वीटर पर लिखा गया है कि हम इंडिया गेट पर बेकसूर छात्र−छात्राओं के प्रदर्शन के बीच आंसू गैस और लाठीचार्ज करने के लिए माफ़ी मांगते हैं।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने गैंगरेप के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज को मज़बूरी बताया है। नीरज कुमार ने अपनी सफ़ाई में कहा कि एक वक्त ऐसा आया जब हालात पूरी तरह काबू से बाहर हो गए थे।

नीरज कुमार के मुताबिक पुलिस की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिसके बाद लाठीचार्ज करना मजबूरी बन गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को भी लाठीचार्ज कर कोई खुशी नहीं हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, महिपालपुर गैंगरेप, बस में रेप, विरोध प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस, लाठीचार्ज, Lathicharge, Protest, Delhi Police, Delhi Gangrape, Rape In Bus