प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि वह परंपरागत जंग लड़ने की ताकत खो चुका है, लेकिन भारत के खिलाफ आतंकवाद का परोक्ष युद्ध जारी रखे हुए है।
लेह और लद्दाख की अपनी पहली यात्रा के दौरान सेना और भारतीय वायु सेना के जवानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'पड़ोसी देश ने एक परंपरागत जंग लड़ने की ताकत तो खो दी है, लेकिन वह आतंकवाद के परोक्ष युद्ध में उलझा हुआ है।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल आतंकवाद में जंग से कहीं ज्यादा जानें गंवा रहे हैं।
इसे एक वैश्विक समस्या करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की तमाम मानवतावादी ताकतों को इसके खिलाफ संघर्ष के लिए एक हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'भारत इन मानवतावादी ताकतों को एक करने और मजबूत करने के प्रति वचनबद्ध है।' प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी उस घटना के ठीक बाद आई है, जिसमें उग्रवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पांपोर में सीमा सुरक्षा बल के एक काफिले पर हमला किया, जिसमें एक अधिकारी सहित आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
दो महीने में जम्मू-कश्मीर की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान मोदी ने कहा कि भारत मजबूत सशस्त्र बलों का हामी है, जिनके पास आधुनिकतम हथियार और प्रौद्योगिकी हो।
उन्होंने कहा कि जवान इस बात का पूरा भरोसा रखें कि पूरा देश उनके साथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं