विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

गुजरात में मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, मच्छरों को लिए बना माकूल मौसम

गुजरात में मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, मच्छरों को लिए बना माकूल मौसम
प्रतीकात्मक फोटो
अहमदाबाद: गुजरात में पिछले दो माह में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है. सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में आ रहे हैं. वार्ड मरीजों से पटे हुए हैं.

इस साल अब तक करीब 5000 मलेरिया के और 425 डेंगू के मामले अहमदाबाद के अस्पतालों में दर्ज किए गए हैं. सिविल अस्पताल के सुप्रिंटेंडेंट डॉक्टर एमएम प्रभाकर का कहना है कि जुलाई में भी बड़ी संख्या में मरीज आए थे. अगस्त में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. उनका कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पिछले करीब एक माह में इन राज्यों में भारी बारिश हुई है.

डॉ प्रभाकर के मुताबिक राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हुई, इसलिए वहां से भी बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. गुजरात में बारिश की वजह से ही डेंगू और मलेरिया के मच्छरों की उत्पत्ति बढ़ गई है. यही बड़ी वजह है इस बीमारी के बढ़ने की. उन्होंने उमीद जताई कि गुजरात में पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश थमी हुई है और धूप निकल रही है इसलिए इस रोग का प्रसार थम जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, मलेरिया, डेंगू, मरीज बढ़े, Gujarat, Malaria, Dengue, Patients Increased
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com