विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

कश्मीर में तनाव कतई नई बात नहीं, लेकिन अब जुड़ी नई चिंता - मिले चीन के झंडे

कश्मीर में तनाव कतई नई बात नहीं, लेकिन अब जुड़ी नई चिंता - मिले चीन के झंडे
श्रीनगर: कश्मीर में तनाव की स्थिति कतई नई बात नहीं है, लेकिन अब चिंता की एक नई वजह इसमें जुड़ गई है. दरअसल, अब सुरक्षाबलों को छापों में कथित रूप से आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों - पेट्रोल बम, भारत-विरोधी प्रचार सामग्री, अनधिकृत सेलफोन तथा जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेज़ - के अलावा चीन के झंडे भी बरामद हुए हैं.

100 दिन तक शांत रहने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के 22-वर्षीय आतंकवादी बुरहान वानी के जुलाई माह में मारे जाने के बाद पिछले तीन महीने से घाटी में फैले असंतोष के दौरान बारामूला ही सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका रहा है.

राजधानी श्रीनगर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर बसे बारामूला में प्रदर्शनकारियों का खासा नियंत्रण रहा है, और वे बार-बार कर्फ्यू तोड़कर सुरक्षाबलों तथा उनके वाहनों और कार्यालयों पर हमले करते रहे. प्रदर्शनकारियों द्वारा पाकिस्तान के झंडे लहराया जाना यहां नई बात नहीं रही है, लेकिन अब खुफिया एजेंसियों को हालिया वक्त में बड़े-बड़े प्रदर्शनों के दौरान चीन के झंडे दिखाया जाना चिंता का विषय लग रहा है.

हिंसा की घटनाओं के धीरे-धीरे कम होते चले जाने के बाद सुरक्षाबलों ने शहर में गश्त की, और 'आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में' कथित संलिप्तता के आरोप में 40 से ज़्यादा लोगों को पकड़ा.

सोना के प्रवक्ता ने बताया, "बारामूला की पुरानी बस्ती में व्यापक तलाशी अभियान के तहत 17 अक्टूबर को 12 घंटे के भीतर 700 से भी ज़्यादा घरों की तलाशी ली गई..." प्रवक्ता ने यह भी बताया कि छापे 10 जगहों पर मारे गए, जहां पथराव करने वालों और संदिग्ध आतंकियों की मदद करने वालों के रहने की संभावना थी.

बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने उसे ऐसे शहीद के तौर पर पेश किया, जो 'कश्मीर में नए स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व' कर रहा था. उसकी मौत के बाद शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों में 90 से ज़्यादा लोग मारे गए, और 10,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए, जिनमें सुरक्षाबल भी शामिल हैं. भारत ने दंगे भड़काने और उन्हें वित्तीय मदद देने का दोषी पाकिस्तान को ठहराया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन का झंडा, कश्मीर में चीन का झंडा, कश्मीर में तनाव, कश्मीर में हिंसा, बुरहान वानी, बारामूला में तनाव, जम्मू एवं कश्मीर, Chinese Flags, Chinese Flags In Kashmir, Kashmir Unrest, Kashmir Violence, Burhan Wani, Jammu And Kashmir, Baramulla Anti-Terror Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com