विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2019

ममता बनर्जी की पार्टी की इस स्‍टार उम्‍मीदवार ने पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान को बताया अपना...

यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण माहौल को देखते हुए भी क्या वह पुन: उनसे बात करेंगी, सेन ने कहा, ‘‘क्यों नहीं? आखिरकार, वह मित्र हैं.’’

ममता बनर्जी की पार्टी की इस स्‍टार उम्‍मीदवार ने पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान को बताया अपना...
आसनसोल:

लोकसभा चुनाव (Elections 2019) में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की उम्मीदवार और अपने समय की जानी मानी अभिनेत्री मुनमुन सेन (Moon Moon sen) ने चुनाव प्रचार मुहिम में राष्ट्रवाद और पाकिस्तान को मुद्दा बनाकर वोट बटोरने की कोशिश पर हताशा जताते हुए कहा कि यदि आवश्यकता पड़ती है, तो वह पुराने ‘मित्र' एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से फिर से बात करेंगी. सेन ने कहा, ‘‘इमरान मेरे दोस्त हैं, लेकिन इस समय (पाकिस्तान के संदर्भ में राष्ट्रवाद को लेकर) जिस प्रकार की विभाजनकरी राजनीति चल रही है, वह बहुत खतरनाक है.''

यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण माहौल को देखते हुए भी क्या वह पुन: उनसे बात करेंगी, सेन ने कहा, ‘‘क्यों नहीं? आखिरकार, वह मित्र हैं.''

80 और 90 के दशक में जब खान पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, उस समय सेन को उनका अच्छा दोस्त समझा जाता था. यह पूछे जाने पर कि यदि सरकार उनसे दूत की भूमिका निभाने को कहती हैं, तो क्या वह ऐसा करेंगी, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं स्वयं उनसे बात करने कभी नहीं जाऊंगी. कई अन्य योग्य नेता हैं. ममता बनर्जी योग्य नेता हैं और वह इमरान के साथ मेरी मित्रता का कभी गलत फायदा नहीं उठाएंगी. इमरान के कोलकाता में कई मित्र हैं, मेरे पति भी उनके दोस्त हैं. मैं उनकी अकेली दोस्त नहीं हूं.''

खान ने बयान दिया था कि उनका मानना है कि यदि भाजपा आम चुनाव जीतती है तो भारत के साथ शांति वार्ता करना और कश्मीर मामले का समाधान निकालना अधिक आसान होगा. जब सेन से इस बयान के संबंध में टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. यह पूरी तरह से राजनीतिक बयान है और वे हर रोज बयान बदल रहे हैं.''

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सांसद के तौर पर वह बहुत नियमित नहीं रहे. मैंने उन्हें अधिक नहीं देखा.'' सेन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने विदेश में हमारी छवि को बेहतर बनाया है लेकिन वह अपने देश के मुद्दों को भूल गए हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘नौकरियां कहां हैं? कई शिक्षित युवक देश में बेरोजगार हैं, रोजगार सृजन के वादे का क्या हुआ?'' बांकुरा लोकसभा सीट से सांसद सेन ने आसनसोल में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के बारे में कहा, ‘‘वह बच्चे हैं. मुझे लगता है कि आसनसोल में मुकाबला मोदी और ममता बनर्जी के बीच है और मुझे अपनी जीत पर भरोसा है.''

VIDEO: पार्टियों को स्टार पावर की ज़रूरत क्यों पड़ती है?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com