विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

वे अहम बातें जो भारत-पाक NSA वार्ता पर असर डाल रही हैं...

वे अहम बातें जो भारत-पाक NSA वार्ता पर असर डाल रही हैं...
नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच रविवार को होने वाली अहम बातचीत से पहले पड़ोसी मुल्‍क ने अलगाववादी नेताओं से बैठक न करने के भारत की मांग को ठुकरा दिया है और वह कश्‍मीर पर चर्चा को लेकर अडि़यल रुख अपनाए हुए है। ऐसे में दोनों देशों के बीच यह महत्‍वपूर्ण वार्ता खटाई में पड़ती दिख रही है।

जानिए, वह अहम बातें जो दोनों देशों की NSA स्‍तरीय वार्ता से पूर्व असर डाल रही हैं...

भारत का आरोप
  • पाकिस्तान उफा में मोदी-नवाज़ मुलाक़ात में हासिल सहमति से भटक रहा है।
  • उफा के बाद भारतीय सरहदों पर लगातार उकसावे की कार्रवाई बढ़ी है।
  • हुर्रियत से बातचीत की शर्त भारत को मंज़ूर नहीं।
  • भारत बातचीत आगे बढ़ाना चाहता है, मगर पाकिस्तान की शर्त के साथ आगे बढ़ना मुमकिन नहीं।

पाकिस्तान का आरोप
  • भारत की सलाह मानना उसके लिए मुमकिन नहीं।
  • कश्मीर संयुक्त राष्ट्र में लटका विवादित मुद्दा रहा है।
  • भारत से बातचीत के पहले हुर्रियत से बात का पुराना चलन रहा है और इस बार इस चलन से अलग होने की कोई वजह नहीं है।
  • उफा में पाकिस्तान ने कश्मीर और आतंकवाद सहित बातचीत का समग्र एजेंडा रखा था, लेकिन भारत अब शर्तें थोप रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्‍तान, एनएसए स्तर वार्ता, कश्‍मीर, अलगाववादी, ऊफा, India-Pakistan, NSA Level Talk, Kashmir, Seperatist, UFA, हिंदी खबर, हिंदी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com