 
                                            
                                        
                                        
                                        आज के अख़बारों में भी रोज़ाना की तरह नोटबंदी की ख़बरें पहले पन्ने पर सुर्खी बनी हुई हैं. नोटबंदी के साथ कलमाड़ी के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के आजीवन अध्यक्ष बनने को भी समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने नोटबंदी केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के लामबंद होने को अपनी प्रमुख ख़बर बनाया है. जनसत्ता विपक्षी दलों की ओर से लिखता है- 'नोटबंदी नाकाम, इस्तीफा दें प्रधानमंत्री'
जनसत्ता ने प्रधानमंत्री की देहरादून की रैली को भी पहले पन्ने पर जगह देते हुए प्रधानमंत्री के बयान को प्रमुखता के साथ छापा है. अख़बार लिखता है- 'कालेधन के खिलाफ जंग जारी रहेगी.'
 
दैनिक भास्कर ने आयकर विभाग से मिले आंकड़ों को बड़े अक्षरों में लिखा है-
'इनकम टैक्स रिटर्न में सिर्फ 16 लाख लोगों की कमाई 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई, पर देश में हर साल बिकती हैं 27 लाख से ज्यादा कारें'.
 
वहीं अमर उजाला ने लखनऊ के आयकर रिटर्न घोटाले की ख़बर को महाघोटला के नाम से शीर्ष पर रखा है. अखबार ने हैडिंग दी है- 'आयकर रिटर्न से लेकर खाते तक फर्जी, हड़प लिए करोड़ों'
 
अख़बार ने सुरेश कलमाड़ी को भी प्रमुखता के साथ छापते हुए लिखा है-- 'दागी कलमाड़ी, चौटाला बने आईओए के आजीवन अध्यक्ष.'
इसके अलावा बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा होने पर मायावती की सफाई को पहले पन्ने पर जगह दी है और लिखा है- -मेरे पास पाई-पाई का हिसाबः मायावती'
 
आम लोगों का होगा बजट- 'नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों के साथ की चर्चा' के समाचार को लीड स्टोरी बनाया है दैनिक जागरण ने. इसके अलावा अख़बार ने नोटबंदी पर विपक्षी दलों की कवायद को जगह देते हुए हैडिंग बनाई है-'नोटबंदी पर और तेज हुई सियासी जंग.'
नवभारत टाइम्स और राजस्थान पत्रिका ने हादसों से बचे विमानों की ख़बरों को अपने-अपने पन्नों की सुर्खियां बनाया है.
पत्रिका ने लिखा है- दो बड़े विमान हादसे टले..एक विमान फिसलकर 360 डिग्री घूमा, दो रनवे पर टकराने से बचे.
 
नभाटा ने आयकर विभाग के हवाले से ख़बर बनाई है- कार खरीदारों पर सख्त सरकार
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                जनसत्ता ने नोटबंदी केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के लामबंद होने को अपनी प्रमुख ख़बर बनाया है. जनसत्ता विपक्षी दलों की ओर से लिखता है- 'नोटबंदी नाकाम, इस्तीफा दें प्रधानमंत्री'
जनसत्ता ने प्रधानमंत्री की देहरादून की रैली को भी पहले पन्ने पर जगह देते हुए प्रधानमंत्री के बयान को प्रमुखता के साथ छापा है. अख़बार लिखता है- 'कालेधन के खिलाफ जंग जारी रहेगी.'

दैनिक भास्कर ने आयकर विभाग से मिले आंकड़ों को बड़े अक्षरों में लिखा है-
'इनकम टैक्स रिटर्न में सिर्फ 16 लाख लोगों की कमाई 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई, पर देश में हर साल बिकती हैं 27 लाख से ज्यादा कारें'.

वहीं अमर उजाला ने लखनऊ के आयकर रिटर्न घोटाले की ख़बर को महाघोटला के नाम से शीर्ष पर रखा है. अखबार ने हैडिंग दी है- 'आयकर रिटर्न से लेकर खाते तक फर्जी, हड़प लिए करोड़ों'

अख़बार ने सुरेश कलमाड़ी को भी प्रमुखता के साथ छापते हुए लिखा है-- 'दागी कलमाड़ी, चौटाला बने आईओए के आजीवन अध्यक्ष.'
इसके अलावा बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा होने पर मायावती की सफाई को पहले पन्ने पर जगह दी है और लिखा है- -मेरे पास पाई-पाई का हिसाबः मायावती'

आम लोगों का होगा बजट- 'नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों के साथ की चर्चा' के समाचार को लीड स्टोरी बनाया है दैनिक जागरण ने. इसके अलावा अख़बार ने नोटबंदी पर विपक्षी दलों की कवायद को जगह देते हुए हैडिंग बनाई है-'नोटबंदी पर और तेज हुई सियासी जंग.'
नवभारत टाइम्स और राजस्थान पत्रिका ने हादसों से बचे विमानों की ख़बरों को अपने-अपने पन्नों की सुर्खियां बनाया है.
पत्रिका ने लिखा है- दो बड़े विमान हादसे टले..एक विमान फिसलकर 360 डिग्री घूमा, दो रनवे पर टकराने से बचे.

नभाटा ने आयकर विभाग के हवाले से ख़बर बनाई है- कार खरीदारों पर सख्त सरकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Hindi News Paper, Important News, नोटबंदी, चुनिंदा अखबारों, अमर उजाला, जनसत्ता, नवभारत टाइम्स, राजस्थान पत्रिका
                            
                        