विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव भी जीत चुके हैं दाऊद की होटल खरीदने वाले बालाकृष्‍णन

कांग्रेस के टिकट पर  BMC चुनाव भी जीत चुके हैं दाऊद की होटल खरीदने वाले बालाकृष्‍णन
अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
मुंबई: देश के एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी समाचार पत्र के मुम्बई पॉलिटिकल ब्यूरो चीफ के पद रिटायर्ड हो चुके एस. बालाकृष्णन अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर सुर्खियों में हैं। मुंबई पत्रकारिता जगत में 'बाला' के नाम से जाने जाते हैं।

बालाकृष्‍णन राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। उन्‍होंने कांग्रेस के टिकट पर BMC का चुनाव लड़ा और जीत भी गए। पत्रकार और पार्षद की जिम्मेदारी एक साथ निभाते इस पत्रकार पर माफिया डॉन छोटा राजन के साथ नजदीकियों के आरोप भी लगते रहे हैं। इसके अलावा देश सेवा समिति नाम के एनजीओ से भी जुड़े हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बालाकृष्‍णन, दाऊद इब्राहिम, नीलामी, Balakrishnan, Dawood Ibrahim, Auction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com