
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (फाइल फोटो).
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की महत्वपूर्ण समन्वय बैठक 5 जनवरी से अहमदाबाद में होगी. इस बैठक में संघ के सभी आनुषंगिक संगठन हिस्सा लेंगे. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत तथा अन्य संघ पदाधिकारियों से चर्चा होगी. कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन पर भी इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आरएसएस के 200 से भी अधिक पदाधिकारी तीन दिनों की बैठक इस बैठक में मौजूद रहेंगे. केंद्र सरकार के कार्यक्रम और नीतियों पर इसमें चर्चा हो सकती है. कई वरिष्ठ मंत्रियों के भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना है.