विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2020

Corona Virus का प्रभाव: SBI समेत कई बैंकों ने कामकाज का समय घटाया

SBI के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने कहा कि हम देश भर में राज्य सरकारों और जिला/स्थानीय प्रशासन के साथ विचार-विमर्श के बाद बैंक में कामकाज के अलग-अलग घंटे तय किए हैं.

Corona Virus का प्रभाव: SBI समेत कई बैंकों ने कामकाज का समय घटाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई बैंकों ने शाखाओं में कामकाज के घंटे अलग-अलग किए हैं. SBI के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने कहा कि हम देश भर में राज्य सरकारों और जिला/स्थानीय प्रशासन के साथ विचार-विमर्श के बाद बैंक में कामकाज के अलग-अलग घंटे तय किए हैं. उन्होंने कहा, ‘कई राज्यों में हमने शाखा खोलने का समय सुबह सात बजे से 10 बजे और कुछ राज्यों में सुबह 8 से 11 किया गया है. कहीं यह 10 बजे से दो बजे तक के लिए है.'

निजी क्षेत्र के स्टैन्डर्ड चार्टर्ड ने कहा कि 23 मार्च से उसकी शाखाएं सुबह 10 बजे से 2 बज तक काम कर रही हैं. यह व्यवस्था अगले आदेश तक के लिए है. बैंक ने भी कामकाज के लिए अलग-अलग समय तय किया है. इंदौर में यह 11 बजे से 2 बजे, देहरादून में सुबह 7 बजे से 10 बजे, साहरनपुर में 8 से 11, लुधियाना और जालंधर में यह 11 से 2 बजे तक है. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: लॉकडाउन- पैदल चलते मज़दूरों की हालत का ज़िम्मेदार कौन?

HDFC बैंक और यस बैंक ने भी काम का समय बदलते हुए 10 बजे से 2 बजे किया है. यह व्यवस्था फिलहाल 23 से 31 मार्च तक के लिए है. बैंकों ने ग्राहकों से बैंक संबंधी जरूरतों के लिए डिजटल और ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करने को कहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
Corona Virus का प्रभाव: SBI समेत कई बैंकों ने कामकाज का समय घटाया
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com