यह ख़बर 23 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अवैध खनन रिपोर्ट से कांग्रेसियों के नाम क्यों हटे : येदियुरप्पा

खास बातें

  • संतोष हेगड़े को नए सिरे से निशाना बनाते हुए येदियुरप्पा ने जानना चाहा कि उनकी अवैध खनन रिपोर्ट से कांग्रेस नेताओं के नाम क्यों हटा दिए गए।
बेल्लारी:

पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े को नए सिरे से निशाना बनाते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जानना चाहा कि उनकी अवैध खनन रिपोर्ट से कांग्रेस नेताओं के नाम क्यों हटा दिए गए। यहां संवाददाताओं को संबोधित कर रहे येदियुरप्पा ने उनसे पूछा कि उनके फोन पर कथित रूप से जासूसी उपकरण लगाने के लिए कौन जिम्मेदार है और मामले को आगे क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा है। फोन पर कथित रूप से जासूसी उपकरण लगाने संबंधी आरोप उन्होंने अवैध खनन पर अंतिम रिपोर्ट सौंपे जाने से पहले लगाया था। रिपोर्ट के कारण येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने सवाल किया किस आधार पर हेगड़े ने अवैध खनन जांच में मुझ पर अभियोग लगाया और मुझे नोटिस दिए बिना मेरे खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। येदियुरप्पा ने श्रीरामुलु, रेड्डी बंधुओं, खनन क्षेत्र के दिग्गज जनार्दन रेड्डी और करूणाकर रेड्डी का संदर्भ देते हुए कहा भाजपा का मतलब श्रीरामुलु या रेड्डी बंधु नहीं हैं। पार्टी में कई लोग हैं। आने वाले चार दिनों में अपने अभियान के दौरान मैं कांग्रेस को उजागर करूंगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com