विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

मुझे सस्पेंड करना बीजेपी का दुर्भाग्य...मैं 'उन्हें' दिखा दूंगा : कीर्ति आजाद

मुझे सस्पेंड करना बीजेपी का दुर्भाग्य...मैं 'उन्हें' दिखा दूंगा : कीर्ति आजाद
मीडिया से बात करते कीर्ति आजाद
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर सार्वजनिक रूप से निशाना साधने के लिए निलंबित कर दिया।

क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद ने अपने निलंबन के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा, मेरा निलंबन पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरे लिए नहीं। आजाद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, देखते जाइए आगे क्या होता है, मैं उन्हें दिखा दूंगा।

(पढ़ें- क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार पर 'आजाद जुबान' रखने वाले कीर्ति के बारे में खास बातें)

अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने हमेशा ईमानदारी से पार्टी के लिए काम किया, लेकिन मुझे एंटी पार्टी बताया गया। मैंने कभी पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं कहा, किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोला। कीर्ति ने कहा, मैं सालों से कह रहा था, लेकिन मेरी सुनी नहीं गई। मैंने कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर कुछ नहीं किया है। यह मेरा मुद्दा था, जिसे आम आदमी पार्टी ने उठा लिया है।

(पढ़ें : कीर्ति आजाद के निलंबन पर बोले केजरीवाल - बीजेपी की पोल खुल चुकी है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com