नई दिल्ली:
आईआईटी-जेईई 2015 की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार की परीक्षा में मध्य प्रदेश का दबदबा नजर आ रहा है। लड़कों में जहां सतना के सतवत जगवानी ने टॉप किया है, वहीं लड़कियों में भी मध्य प्रदेश के ही इंदौर की रहने वाली कृति तिवारी ने टॉप किया है। सतवत ने 504 में से 469 अंक हासिल किए, वहीं कृति की ऑल इंडिया रैंकिंग 47 है।
सतवत को मैथ्स का जुनून है और कई कैलकुलेशन तो वो बिना पेन-पेपर के ही कर देते हैं। सतवत आगे कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। पेशे से डॉक्टर सतवत के माता-पिता का कहना है कि वे अपने बेटे को डॉक्टर ही बनाना चाहते थे, लेकिन उनका बेटा इंजीनियर बनने पर अड़ा रहा।
आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 26,456 उम्मीदवार आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
गौरतलब है कि देश में कुल 17 आईआईटी हैं। आईआईटी एडवांस के लिए कुल 1,24,741 उम्मीदवार रजिस्टर हुए थे, इनमें से 102,385 लड़के और 22,355 लड़कियां थीं। इसमें से 1,17,238 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसमें से कुल 26,456 विद्यार्थियों ने आईआईटी एडवांस परीक्षा पास की। पास करने वालों में 23,407 लड़के और 3,049 लड़कियां शामिल हैं।
सतवत को मैथ्स का जुनून है और कई कैलकुलेशन तो वो बिना पेन-पेपर के ही कर देते हैं। सतवत आगे कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। पेशे से डॉक्टर सतवत के माता-पिता का कहना है कि वे अपने बेटे को डॉक्टर ही बनाना चाहते थे, लेकिन उनका बेटा इंजीनियर बनने पर अड़ा रहा।
आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 26,456 उम्मीदवार आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
गौरतलब है कि देश में कुल 17 आईआईटी हैं। आईआईटी एडवांस के लिए कुल 1,24,741 उम्मीदवार रजिस्टर हुए थे, इनमें से 102,385 लड़के और 22,355 लड़कियां थीं। इसमें से 1,17,238 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसमें से कुल 26,456 विद्यार्थियों ने आईआईटी एडवांस परीक्षा पास की। पास करने वालों में 23,407 लड़के और 3,049 लड़कियां शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईआईटी, आईआईटी जेईई, प्रवेश परीक्षा परिणाम, सतवत जगवानी, IIT, IIT-JEE, Entrance Exam Results Declared, Satwat Jagwani