नई दिल्ली:
आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों की जेब पर बढ़ी फीस की मार पड़ने वाली है। उन्हें अब पहले की तुलना में दोगुना फीस देनी होगी। मानव संसाधन मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अगले सत्र से आईआईटी की सलाना फीस 90 हजार से बढ़कर दो लाख हो जाएगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, विकलांग और गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने वाले छात्रों को जिनकी आय एक लाख से कम है उनकी सारी फीस माफ कर दी जाएगी।
दो तिहाई फीस माफ
यही नहीं जिनकी आय पांच लाख से नीचे है उनकी फीस दो तिहाई माफ कर दी जाएगी। इनमें से जरुरतमंद को सरकार एक तिहाई लोन भी देगी। मावन संसाधन विकास मंत्रालय ने यह फैसला आईआईटी काउंसिल के सिफारिश पर लिया है जिसकी अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी हैं। सरकार ने एक तरफ तो फीस भी बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ आलोचना से बचने के लिये कुछ की फीस माफ तो कुछ छात्रों की राशि कम की गई है।
दो तिहाई फीस माफ
यही नहीं जिनकी आय पांच लाख से नीचे है उनकी फीस दो तिहाई माफ कर दी जाएगी। इनमें से जरुरतमंद को सरकार एक तिहाई लोन भी देगी। मावन संसाधन विकास मंत्रालय ने यह फैसला आईआईटी काउंसिल के सिफारिश पर लिया है जिसकी अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी हैं। सरकार ने एक तरफ तो फीस भी बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ आलोचना से बचने के लिये कुछ की फीस माफ तो कुछ छात्रों की राशि कम की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्मृति ईरानी, आईआईटी, Human Resource Development Ministry, HRD Minister Smriti Irani, IIT Fees