मथुरा:
भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि यदि पाकिस्तान शहीद लांस नायक हेमराज का सिर वापस नहीं करता है तो भारत को दूसरी ओर से कम से कम 10 सिर लाने चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार से पड़ोसी देश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के कहा है।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और सांसद राजनाथ सिंह के साथ हेमराज के परिवार से मिलने के बाद सुषमा ने कहा, ‘यदि हेमराज का सिर वापस नहीं लाया जा सकता है तो हमें उनकी ओर से कम से कम 10 सिर लाने चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘सवाल यह है कि क्या हम बिना कोई कार्रवाई किए बैठे रहेंगे और बातचीत में लगे रहेंगे? ऐसा नहीं होना चाहिए। कम से कम सरकार को किसी रूप में प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए। इसलिए हमने कहा है कि सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।’
पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस पार भारतीय सीमा में घुसकर लांस नायक सुधाकर सिंह और लांस नायक हेमराज की हत्या कर दी थी।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और सांसद राजनाथ सिंह के साथ हेमराज के परिवार से मिलने के बाद सुषमा ने कहा, ‘यदि हेमराज का सिर वापस नहीं लाया जा सकता है तो हमें उनकी ओर से कम से कम 10 सिर लाने चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘सवाल यह है कि क्या हम बिना कोई कार्रवाई किए बैठे रहेंगे और बातचीत में लगे रहेंगे? ऐसा नहीं होना चाहिए। कम से कम सरकार को किसी रूप में प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए। इसलिए हमने कहा है कि सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।’
पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने आठ जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस पार भारतीय सीमा में घुसकर लांस नायक सुधाकर सिंह और लांस नायक हेमराज की हत्या कर दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं