विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2015

आधे वादे भी पूरे कर पाया तो अच्छा : सीएम केजरीवाल

आधे वादे भी पूरे कर पाया तो अच्छा : सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यदि पांच साल में उनकी सरकार ने चुनाव में किए गए 50 फीसदी वादे भी पूरे कर दिए तो यह बुरा नहीं होगा।

‘सिविल सेवा दिवस’ की पूर्व संध्या पर एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार इनाम और सजा देने की एक पारदर्शी प्रणाली विकसित करने की कोशिश कर रही है ताकि जवाबदेही तय की जा सके और दक्षता में सुधार के लिए अधिकारियों में प्रतिस्पर्धा पैदा की जा सके।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले दो महीने में नौकरशाहों के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है, आज मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जब सरकार बनी थी तो इस बात को लेकर घबराहट थी कि क्या वे कर पाएंगे या वे कितना कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों की हमसे बड़ी अपेक्षाएं हैं। हमारी तारीफ करने वाले लोग पांच साल में जूते भी फेंकते हैं। पर आज मुझे भरोसा है कि पांच साल के अंदर यदि हम 100 फीसदी वादे पूरे नहीं कर सके, और यदि कम से कम 40 से 50 फीसदी भी वादे पूरे कर दिए तो यह बुरा नहीं होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, सिविल सेवा दिवस, Delhi Government, Chief Minister Arvind Kejriwal, Civil Service Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com