विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

अगर भाजपा अपने दरवाजे पूरी तरह खोल दे तो कांग्रेस व राकांपा में कोई नहीं बचेगा :शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राकांपा के नेताओं के सत्तारूढ़ दल में शामिल होने पर दोनों पार्टियों पर रविवार को तंज कसा.

अगर भाजपा अपने दरवाजे पूरी तरह खोल दे तो कांग्रेस व राकांपा में कोई नहीं बचेगा :शाह 
अमित शाह (फाइल फोटो)
सोलापुर:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राकांपा के नेताओं के सत्तारूढ़ दल में शामिल होने पर दोनों पार्टियों पर रविवार को तंज कसा. शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के गृह नगर में कहा, ‘अगर भाजपा अपने दरवाजे पूरी तरह से खोल दे तो शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण के सिवाय उनकी पाटियों में कोई नहीं बचेगा.'  

वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दवेंद्र फड़णवीस की ओर से शुरू की गई ‘महाजनादेश' यात्रा के दूसरे चरण के समापन के मौके पर दक्षिण महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में थे. पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) के प्रमुख हैं जबकि चव्हाण कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हैं. दोनों पार्टियों, खासकर, राकांपा के कई नेता भाजपा और शिवसेना में शामिल हुए हैं. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: