
प्रतीकात्मक फोटो
चंदेल (मणिपुर):
मणिपुर के चंदेल शहर में आज हुए एक विस्फोट में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और छह घायल हो गए. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि असम राइफल्स का एक दल चंदेल शहर के महामणि गांव की गश्त पर पर था जब आईईडी में विस्फोट हुआ. घटनास्थल राज्य की राजधानी से 64 किमी दूर है. एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य इसमें घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त घायल जवान की मौत हो गई.
VIDEO : जनवरी में असम के जयरामपुर इलाके में ग्रेनेड हमला, 2 जवान शहीद
मृत जवानों की पहचान राइफलमैन इंद्रा सिंह और सोहन लान के रूप में की गई.घायलों के नाम एन श्याम कुमार, एस सरकार, तिरेंद्र नाथ दास, राम गोविंद सिंह, निर्मल रॉय और लालनुनपुइया हैं.
पुलिस ने बताया कि असम राइफल्स का एक दल चंदेल शहर के महामणि गांव की गश्त पर पर था जब आईईडी में विस्फोट हुआ. घटनास्थल राज्य की राजधानी से 64 किमी दूर है. एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य इसमें घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त घायल जवान की मौत हो गई.
VIDEO : जनवरी में असम के जयरामपुर इलाके में ग्रेनेड हमला, 2 जवान शहीद
मृत जवानों की पहचान राइफलमैन इंद्रा सिंह और सोहन लान के रूप में की गई.घायलों के नाम एन श्याम कुमार, एस सरकार, तिरेंद्र नाथ दास, राम गोविंद सिंह, निर्मल रॉय और लालनुनपुइया हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं