भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है.पिछले 24 घंटे में 54,069 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,90,63,740 है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 हो गई है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है.
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्य 2,90,63,740 है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 हो गई है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 64,89,599 टीकाकरण हुई है. अब तक कुल 30,16,26028 टीकाकरण हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 18,59,469 कोरोना टेस्ट हुए हैं.
डेल्टा प्लस वेरिएंट बना खतरे की घंटी
देश के शीर्ष स्वास्थ्य विज्ञानियों ने कहा है कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) से तीसरी लहर (3rd Wave) आने का कोई साक्ष्य नहीं है. द इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हमें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है.देश के कई इलाकों मे कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस मिले हैं. लेकिन भारत के शीर्ष चिकित्सकों और जीनोम सीक्वेंसर ने ऐसी आशंकाओं को निराधार ठहराया है कि ये म्यूटेंट कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह बन सकता है.
इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी (IGIB) के निदेशक डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इसकी बजाय हमें यह चिंता करनी चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर को कमजोर करने के दौरान हमारी सतर्कता कम न हो. लेकिन इस वैरिएंट का फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर से कोई संबंध नहीं दिखता.अग्रवाल ने कहा कि मेरे संस्थान ने महाराष्ट्र में जून महीने में 3500 से ज्यादा सैंपल की सीक्वेंसिंग की है, जो अप्रैल और मई के भी हैं. इसमें हम देख सकते हैं कि इसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट भी बहुत ज्यादा है. लेकिन यह अभी भी एक फीसदी से कम है.
उज्जैन में दो मरीजों के कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि, एक की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से एक महिला की 23 मई को मौत हो चुकी है. यह जानकारी जिला प्रशासन ने बुधवार को दी. अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला मरीज की मौत पाटीदार अस्पताल में 23 मई को कोरोना वायरस से हुई थी. उसके नमूने को 14 अन्य लोगों के नमूनों के साथ अनुवांशिकी अनुक्रमण के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था. इन 15 नमूनों में से दो लोगों में डेल्टा प्लस के संक्रमण की पुष्टि हुई.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं