विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2020

ICMR ने कहा - भारत में अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बृहस्पतिवार को बताया कि 16 सितंबर तक देश में 6,05,65,728 नमूनों की जांच की गई. देश में 28 अगस्त तक 4,04,06,609 नमूनों की जांच की गई थी.

ICMR ने कहा - भारत में अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई
ICMR ने कहा कि भारत ने दो करोड़ नमूनों की जांच पिछले 20 दिन में की है
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक छह करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बृहस्पतिवार को बताया कि 16 सितंबर तक देश में 6,05,65,728 नमूनों की जांच की गई. देश में 28 अगस्त तक 4,04,06,609 नमूनों की जांच की गई थी. भारत में पिछले 20 दिन में औसतन प्रतिदिन 10 लाख से अधिक लोगों की जांच हुई है. आईसीएमआर ने कहा, ‘‘बुधवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक दिन में 11,36,613 नमूनों की जांच की गई. भारत ने दो करोड़ नमूनों की जांच पिछले 20 दिन में की है.'' भारत में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 51 लाख से अधिक हो गई है.

वहीं, बृहस्पतिवार तक 40 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के अभी तक 51,18,253 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,132 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 83,198 हो गई.

VIDEO:मई तक 64 लाख लोग हो चुके थे कोविड-19 से संक्रमित :ICMR सीरो सर्वे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com