विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2020

ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, कोरोना टेस्टिंग के प्रोटोकॉल में हुए बदलाव

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नई टेस्टिंग गाइडलाइन के मुताबिक, रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के टेस्टिंग प्रोटोकॉल में भी बदलाव किया गया है.

ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, कोरोना टेस्टिंग के प्रोटोकॉल में हुए बदलाव
देश में कोरोना के मामले 40 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नई टेस्टिंग गाइडलाइन के मुताबिक, रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के टेस्टिंग प्रोटोकॉल में भी बदलाव किया गया है. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए निम्न प्रोटोकॉल हैं- अगर इस टेस्ट में व्यक्ति पॉजिटिव आया तो उसको पॉजिटिव मान लिया जाएगा. अगर टेस्ट में नेगेटिव आने के बावजूद व्यक्ति में लक्षण दिखते हैं तो निश्चित तौर पर RT-PCR कराया जाए. यही पॉइंट ICMR ने इस बार जोड़ा है. अगर नेगेटिव आने के बाद व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन बाद में जाकर व्यक्ति में लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं तो उस व्यक्ति का फिर से RAT या RT-पीसीआर टेस्ट कराए जाए.

ICMR की टेस्टिंग रणनीति के मुताबिक, इन जगहों के लिए ये प्रोटोकॉल हैं. नॉन कंटेन्मेंट जोन में सभी तरह के ऐसे लोग जिनमे लक्षण हैं (पहली प्राथमिकता- RT- PCR, दूसरी प्राथमिकता- रैपिड एंटीजन टेस्ट). बिना लक्षण वाले हाई रिस्क कांटैक्ट (जैसे- परिवार और कार्यस्थल के लोग, 65 वर्ष या उससे अधिक के लोग, पुरानी गंभीर बीमारी वाले लोग). ( पहली प्राथमिकता-रैपिड एंटीजन टेस्ट, दूसरी प्राथमिकता- RT-PCR). हॉस्पिटल में (पहली प्राथमिकता- RT-PCR, दूसरी प्राथमिकता- रैपिड एंटीजन टेस्ट). 

COVID-19 से ठीक हो चुके व्यक्ति के शरीर में रह सकते हैं 60 दिन तक एंटीबॉडी : स्टडी

सांस संबंधित गंभीर बीमारी वाले मरीज (SARI), सभी लक्षण वाले मरीज, बिना लक्षण वाले हाई रिस्क मरीज, जो हॉस्पिटल में एडमिट हैं या जिन को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत है, जैसे कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीज, ट्रांसप्लांट कराने वाली मरीज, पुरानी गंभीर बीमारी वाले मरीज या 65 वर्ष से अधिक वाले मरीज, गर्भवती महिलाएं, ऐसे लोग जो ऐसी सर्जरी करवा रहे हैं जिसमें कोई इमरजेंसी नहीं होती यानी टाइम लेकर करवाई जाती है, उनको सर्जरी से पहले 14 दिन होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा, जिससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.

राजनाथ सिंह ने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए रूस के वैज्ञानिकों की सराहना की

ICMR ने देश में टेस्टिंग ऑन डिमांड की इजाजत दी. अब देश में कोई भी व्यक्ति अगर अपना टेस्ट करवाना चाहता है तो करवा सकता है. ICMR ने अपनी नई गाइडलाइंस के तहत यह इजाजत दी है. अभी तक आईसीआर की गाइडलाइन के मुताबिक, RT-PCR केवल वही लोग करवा सकते थे, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं या वह किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. ये टेस्ट सबसे ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है लेकिन हर कोई इसको नहीं करवा सकता था.

दिल्ली में 27 जून के बाद पहली बार आए COVID-19 के 2,914 केस, अब तक 1,85,220 कुल मामले

रैपिड एंटीजन टेस्ट मुख्य रूप से उन लोगों का हो रहा था जो कंटेनमेंट जोन, अस्पताल या डिस्पेंसरी में हैं या फिर कुछ खास लोगों के समूह में यह टेस्ट करवाया जाता था. हालांकि इसके अलावा भी बहुत से लोग यह टेस्ट आसानी से करवा रहे थे क्योंकि यह टेस्ट आसान है और आधे घंटे में इसकी रिपोर्ट आ जाती है लेकिन यह कम विश्वसनीय माना जाता है.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com