विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2020

'राफेल को पक्षियों से खतरा', अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को लेकर IAF ने लिखी हरियाणा सरकार को चिट्ठी

एयर मार्शल महेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास पक्षियों की बड़ी तादाद है, जो इन एयरक्राफ्ट्स के लिए खतरा पैदा कर सकती है, खासकर फाइटर जेट्स राफेल को.

'राफेल को पक्षियों से खतरा', अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को लेकर IAF ने लिखी हरियाणा सरकार को चिट्ठी
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास पक्षियों को लेकर IAF ने लिखी चिट्ठी.
अंबाला:

अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन (Ambala Air Force Station) पर तैनात एयरक्राफ्ट्स को पक्षियों से खतरा है. यह मुद्दा लेकर एयर मार्शल महेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास पक्षियों की बड़ी तादाद है, जो इन एयरक्राफ्ट्स के लिए खतरा पैदा कर सकती है, खासकर फाइटर जेट्स राफेल (Fighter Jets Rafale) को. इसके पीछे इलाके में गंदगी को बताया गया है. 

एयर मार्शल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि 'एयरफील्ड से बड़े और छोटे पक्षियों को दूर रखना जरूरी है. इसके लिए इलाके में कूड़ा हटाने की प्रक्रिया को सुधार कर, गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाकर और IAF बेस के आसपास कबूतरों की तादाद कम करके की जा सकती है.'

उन्होंने लिखा, 'अंबाला के एयरफोर्स के पास बड़ी संख्या में पक्षियों की मौजूदगी है और इसके चलते एयरक्राफ्ट्स की उड़ान के वक्त टक्कर का खतरा है. इससे इन एयरक्राफ्ट्स को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए कई सुझाव दिए गए हैं. इसके लिए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के एयर ऑफिसर ने Aerodrome Environment Management Committee की 24 जनवरी, 2019, 10 जुलाई, 2019 और 24 जनवरी, 2020 को हुई बैठक में अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर से मुलाकात की थी.'

बता दें कि अंबाला में इस एयरफोर्स स्टेशन पर ही देश के पहले पांच राफेल लड़ाकू विमान रखे गए हैं. फ्रांस के साथ ही रक्षा डील के तहत मिले 36 राफेल विमान तैयार हो चुके हैं और पहले पांच राफेल विमान जुलाई के अंत में भारत आ चुके हैं. इनका अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत किया था. पिछले हफ्ते सूत्रों के हवाले से जानकारी आई थी कि सितंबर में इनका ऑफिशियल इंडक्शन कराया जा सकता है यानी इन्हें औपचारिक रूप से एयरफोर्स में शामिल किया जा सकता है,

Video:रवीश कुमार का प्राइम टाइम : देखो देखो रफाल आया, रफाल आया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com