
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे अटल जी से प्रेरणा पाकर सार्वजनिक जीवन में आए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रपति ने वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य को लिखा पत्र
कहा- अटल जी का निधन मेरे लिए भी एक निजी क्षति
अटल जी ने असाधारण सार्वजनिक जीवन में असंख्य लोगों को प्रभावित किया
वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य को लिखे पत्र में कहा कि उनके साथ काम करना एक अविस्मरणीय अनुभव था. उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘अटल जी का निधन आपके और घर में अन्य सदस्यों के लिए एक निजी क्षति है. यह मेरे लिए भी एक निजी क्षति है. यह उनका कद और गरिमा थी जिसने मुझे सार्वजनिक जीवन के प्रति आकर्षित किया, क्योंकि मैंने उनका सहकर्मी बनने के लिए कानूनी पेशा त्याग दिया.’’
कोविन्द ने कहा, ‘‘वर्षों बाद, राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद जब मैंने उनसे मुलाकात की तो वह बिस्तर पर थे, लेकिन उनकी आंखों की हलचल से जवाब मिला. मैंने महसूस किया कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है.’’राष्ट्रपति ने कहा कि वाजपेयी के निधन से देश के लाखों घरों ने क्षति महसूस की है.
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने दी बीजेपी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
कोविन्द ने कहा, ‘‘वह हमारे अत्यंत लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री, दुर्लभ विशिष्टता वाले राष्ट्रीय नेता और आधुनिक भारत के राजनेता थे. उन्होंने अपने लंबे और असाधारण सार्वजनिक जीवन में अनगिनत तरीकों से असंख्य लोगों को प्रभावित किया-स्वतंत्रता सेनानी और बुद्धिजीवी के रूप में, लेखक और कवि के रूप में, सांसद और प्रशासक के रूप में और अंतत: प्रधानमंत्री के रूप में. वह भारतीय राजनीति में नवजागरण करने वाले सच्चे व्यक्ति थे.’’
यह भी पढ़ें : बिछड़ गया यार : कांपते हाथों से आडवाणी ने दी अटल को श्रद्धांजलि, लौटे तो कांपे कदम
राष्ट्रपति ने कहा कि जीवन से भी बड़े हृदय वाले नेता के निधन से हुई क्षति न केवल भारत में, बल्कि विश्व में भी महसूस की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री अटल जी दबाव में भी न झुकने तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निर्णायक नेतृत्व का एक उदाहरण थे. 1998 के परमाणु परीक्षण, 1999 के करगिल युद्ध में विजय, उनकी सरकार में आर्थिक बदलाव, प्रगति एवं विकास-उनका कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा.
VIDEO : अटल जी पंच तत्व में विलीन
राष्ट्रपति ने पत्र में लिखा, ‘‘कृपया एक बार फिर मेरी सांत्वना स्वीकार करें और इसे अटल जी के अनगिनत मित्रों तथा प्रशंसकों तक पहुंचाएं. ईश्वर आपको और परिवार के अन्य सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति एवं साहस प्रदान करें.’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं