प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में एक ट्विटर अकाउंट चलाने के आरोप में आज बेंगलूरु में गिरफ्तार मेहदी मसरूर विश्वास के पिता ने कहा कि वह यह कभी नहीं मान सकते कि उनका बेटा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त था। उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे का इंटरनेट अकाउंट हैक कर लिया गया था और उसे इस मामले में फंसाया गया है।
कोलकाता के पूर्वी इलाके में रहने वाले एम विश्वास ने कहा, 'मुझे उसकी गिरफ्तारी के बारे में नहीं पता। उसका फोन स्विच ऑफ है। अब हमने वहां जाने का फैसला किया है।'
एम विश्वास ने कहा कि पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं है कि उनके बेटे का कोई संबंध आईएसआईएस से है।
उन्होंने बताया, 'एक रिपोर्टर ने कल रात मुझसे इस बारे में पूछा। फिर मैंने अपने बेटे से बात की और मामले की जानकारी ली। मेरे बेटे ने कहा कि उसे यह नहीं समझ आ रहा कि यह सब कैसे हुआ। उसने कहा कि उसका इंटरनेट अकाउंट हैक हुआ है। मुझे यकीन नहीं होता कि मेरे बेटे का कोई संबंध आईएसआईएस से है।' उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा सुबह 8:45 से लेकर रात तक अपने दफ्तर के काम के सिलसिले में व्यस्त रहता है।'
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें पता था कि उनका बेटा आईएसआईएस के समर्थन में ट्वीट करता है, इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता। पर उसने बताया था कि उसके पास कुछ लोग 'चैनल-4' की तरफ से आए थे।'
यह पूछे जाने पर कि क्या वह आईएसआईएस का समर्थन करते हैं, इस पर एम विश्वास ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आईएसआईएस क्या है। इसका समर्थन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।'
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक एल पचाउ ने बेंगलूर में संवाददाताओं को बताया कि मेहदी मसरूर विश्वास ने 'कबूल किया' है कि वह जेहादी समर्थक ट्विटर अकाउंट '@ शमीविटनेस' चलाता था और वह खासतौर पर अंग्रेजी-भाषी आईएसआईएस आतंकवादियों के करीब था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं