विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

मेरी नीयत साफ, विवाद खत्म करने के लिए दिया इस्तीफा : अश्विनी कुमार

मेरी नीयत साफ, विवाद खत्म करने के लिए दिया इस्तीफा : अश्विनी कुमार
नई दिल्ली: कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद अश्विनी कुमार शनिवार को मीडिया से मुखातिब हुए। अश्विनी कुमार ने कहा,
मैंने कोई गलती नहीं की और  मेरी नीयत साफ है।

कुमार ने कहा, मैंने विवाद को खत्म करने के लिए पद से इस्तीफा दिया और इस्तीफा देने का यह मतलब कतई नहीं होता कि कुछ गड़बड़ हुआ है। कभी-कभी कुछ राजनीतिक फैसले जरूरी होते हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के निष्ठावान सिपाही हैं और सभी मामलों में बेदाग साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इंसाफ की जीत होगी और सच्चाई सामने आएगी।

अश्विनी कुमार ने एक बयान में कहा, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को उनकी टीम का हिस्सा बनने का अवसर दिए जाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कल अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा, मैंने ऐसा एक मामले में अनावश्यक विवाद को खत्म करने के लिए किया, जो माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष है और जिसमें किसी भी तरह मेरे खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गई है। मेरी अंतरात्मा साफ है और मेरा मानना है कि मैं दोषमुक्त साबित होऊंगा, क्योंकि दैवीय न्याय निश्चित करता है कि सच और न्याय मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक फैसले ऐसे होते हैं, जिन्हें जरूरी माना जाता है और उन्होंने वह किया जो प्रधानमंत्री तथा पार्टी आलाकमान को उचित लगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है, कुमार ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि वह चाहेंगे कि लोग फैसला करें।

उल्लेखनीय है कि रेलवे रिश्वतकांड और कोयला घोटाले की आंच ने केंद्र के दो मंत्रियों को इस्तीफे के लिए मजबूर कर दिया। शुक्रवार रात रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पीएम से मिलकर उन्हें अपने-अपने इस्तीफे सौंप दिए।

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच पर सीबीआई रिपोर्ट में फेरबदल को लेकर हमले का सामना कर रहे कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा था कि अनावश्यक विवाद और जनता में किसी गलत धारणा को खत्म करने के लिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। उनका कहना था कि उच्चतम न्यायालय ने उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अश्विनी कुमार, कानून मंत्री, अश्विनी कुमार का इस्तीफा, कोयला घोटाला, Ashwani Kumar, Law Minister, Coal Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com