विज्ञापन
This Article is From May 05, 2013

मैं एनडीए का पीएम बनने नहीं, बनाने आया हूं : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। राजनाथ ने कहा कि वह पीएम बनने नहीं, पीएम बनाने आए हैं।

बीजेपी महासचिव वरुण गांधी के राजनाथ में अटल बिहारी वाजपेयी की छवि दिखने से जुड़े सवाल में राजनाथ ने कहा कि वह कभी भी अटल या आडवाणी नहीं हो सकते।

राजनाथ ने कहा कि  जेडीयू−बीजेपी के रिश्ते बहुत पुराने हैं और जेडीयू पर अविश्वास की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में अभी वक्त है, इसलिए पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसकी अटकले लगाना सही नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, बीजेपी, एनडीए, प्रधानमंत्री उम्मीदवार, Rajnath Singh, BJP, PM Candidate