
आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को ख़त्म हो गई। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सभी राज्यों की इकाई का पुनर्गठन होगा और गांव−गांव जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह भी इंसान हैं और उनसे गलती हो सकती है।
बैठक के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी में लाखों नए लोग आए हैं और पार्टी विस्तार के लिए मिशन विस्तार की शुरुआत की जाएगी।
वहीं, केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार से गैस के दाम न बढ़ाए जाने की मांग की। उनक कहना है कि गैस के दाम बढ़ाए जाने से महंगाई और बढ़ेगी।
पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा और दिल्ली से जुड़े पार्टी तमाम फ़ैसले लेने का अधिकार केजरीवाल को दिया गया है। केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है और उम्मीद जताई कि मोदी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
अंदरूनी कलह पर केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के मसले सुलझा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम नई पार्टी हैं। ये सब होता रहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं