विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

हां, रोहित शेखर मेरा बेटा है : नारायण दत्त तिवारी

नई दिल्ली:

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने यह मान लिया है कि रोहित शेखर उनके ही बेटे हैं। रविवार रात रोहित शेखर और नारायण दत्त तिवारी की मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने माना की रोहित उनके ही बेटे हैं। रोहित ने भी कहा कि वह पिछली बातों को भूलकर अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। दरअसल, पूरा मामला उस समय सुर्खियों में आया जब रोहित शेखर ने 2005 में अदालत में यह दावा किया कि नारायण दत्त तिवारी उसके पिता हैं। नौबत डीएनए टेस्ट तक पहुंची, जिसमें रोहित की बात साबित भी हुई हालांकि नारायण दत्त तिवरी हमेशा इस बात से मुकरते रहे, लेकिन अब जाकर दोनों के बीच समझौता हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शेखर, नारायण दत्त तिवारी, ND Tiwari, Rohit Shekhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com