हैदराबाद की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रेप और हत्या के मामले में सानप दोषी करार

हैदराबाद की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रेप और हत्या के मामले में सानप दोषी करार

मुंबई:

मुम्बई सेशंस कोर्ट ने मंगलवार को हैदराबाद की सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रेप और हत्या मामले के आरोपी को दोषी करार दिया। आरोपी चंद्रकांत सानप को रेप और हत्या के साथ-साथ किडनैपिंग, चोरी और सबूत मिटाने के लिए भी दोषी पाया गया।

हैदराबाद से मुंबई आने पर हुई लापता
23 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर जनवरी 5, 2014 में अपने घर हैदराबाद से मुम्बई आने पर लापता हो गई थी। आखिरी बार उसे लोकमान्य तिलक स्टेशन पर देखा गया था। करीब 11 दिन बाद उसकी लाश कंजुमार्ग में मिली थी। सानप जो कि चोरी के इरादे से लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचा था उसने खुद को टैक्सी ड्राइवर बताया और पीड़िता को उसके हॉस्टल छोड़ने के बहाने उसे ले जाकर रेप और बाद में उसकी हत्या कर दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस तहकीकात पर भी उठे थे सवाल
इस मामले की तहकीकात के दौरान पुलिस पर भी कई सवाल उठे थे। पीड़िता के परिवारवालों का आरोप था कि पुलिस ने पीड़िता को ढूंढने में उनकी कोई मदद नहीं की थी। यहां तक की पीड़िता की लाश भी परिजनों ने खुद ही ढूंढ के निकाली थी। अपराधी सानप की सज़ा पर सुनवाई बुधवार को होगी।