आतंकवादी हमले की चेतावनी के बाद हैदराबाद पुलिस ने ली तलाशी

आतंकवादी हमले की चेतावनी के बाद हैदराबाद पुलिस ने ली तलाशी

प्रतीकात्मक फोटो

खुफिया विभाग की ओर से संभावित आतंकवादी हमलों की चेतावनी के बाद हैदराबाद पुलिस ने कुछ इलाकों में ‘‘खोज और तलाशी’’ अभियान चलाया और म्यांमार के कई नागरिकों से पूछताछ की। पुलिस ने असम के कम से कम नौ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

पुलिस को बस और रेलवे स्टेशनों, शहर के जंक्शनों, धार्मिक स्थलों और व्यावसायिक क्षेत्रों तथा भीड़ भरे इलाकों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान आवश्यक था ताकि आपराधिक तत्वों और स्लीपर आंतकवादी सेल्स का पता लगाया जा सके। इनके सदस्य मजदूर होने का दिखावा कर बिना पहचान पत्र के कभी-कभी थोड़े वक्त के लिए शहर में आते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दक्षिणी जोन के पुलिस उपायुक्त वी. सत्यनारायण ने कहा कि पुलिस ने तड़के हाफिज-बाबा नगर और गौस नगर इलाकों का घेराव कर वहां खोज अभियान चलाया। उन्होंने बताया, म्यांमार के 67 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 48 लोगों के पास यूएनएचसीआर (संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी कार्ड) है। अन्य 19 के पास कार्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी की तस्वीरें और फिंगरप्रिंट लेने तथा जांच-पड़ताल करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।