विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

केंद्रीय मंत्री दत्तात्रेय ने हैदराबाद को बताया 'आतंकवादियों का गढ़'

केंद्रीय मंत्री दत्तात्रेय ने हैदराबाद को बताया 'आतंकवादियों का गढ़'
बंडारू दत्तात्रेय (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने बयान दिया है कि हैदराबाद ‘आतंकवादियों का गढ़’’ बनता जा रहा है जहां से आतंक देश के अन्य हिस्सों में फैल रहा है।

एक कार्यक्रम में भाग लेने आए बंडारू ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने और इन पर लगाम लगाने की खातिर केंद्र तेलंगाना सरकार से कहेगी कि वह एक महानिदेशक स्तर के अधिकारी को तैनात करे।

भाजपा के एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री दत्तात्रेय ने कहा कि ऐसी ताकतों को बढ़ावा देने वालों पर निगरानी रखनी चाहिए। कुछ राजनीतिक दल और संगठन ऐसे लोगों को समर्थन दे रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंडारू दत्तात्रेय, आतंकवाद का गढ़, हैदराबाद, तलेंगाना, Bandaru Dattatreya, Terror Activities, Hyderabad, Telangana