हैदराबाद शहर में स्विगी की एक डिलीवरी वूमेन चर्चा में है. दरअसल 20 साल की ये लड़की सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए बतौर डिलीवरी वूमेन काम कर रही है और लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है. लड़की का नाम जननी राव है और वह हैदराबाद की ही रहने वाली है. एएनआई से बातचीत में लड़की ने कहा, '2.5 महीने पहले मैंने कंपनी ज्वाइन की. यह नौकरी बहुत आकर्षक और मजेदार है. मैं कई ऐसे लोगों से मिलती हूं जो दिलचस्प हैं. अगर आप इस बारे में सोचें तो यह एक अलग तरह का अनुभव होगा.'
जननी राव ने कहा, 'कस्टमर्स की प्रतिक्रिया काफी सराहनीय है. वे कहते हैं कि इस फील्ड में महिला को काम करते देखना बहुत अच्छा है. यह एक ऐसा काम है जिसे समाज में महिलाओं के लिए नहीं माना जाता.' जननी ने कहा, 'काम केवल काम होता है. कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. काम आपको पैसा देता है. और आप इसे पसंद करते हैं.'
हैदराबाद में भारी बारिश के बीच ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 ट्रेनी पायलटों की मौत
इस फील्ड में महिला सुरक्षा पर जननी ने कहा, 'अगर सुरक्षा की बात है तो हैदराबाद महिलाओं की सुरक्षा के मामले में राज्य में दूसरा सबसे बेहतर शहर है. यहां डरने की कोई जरूरत नहीं है. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे फील्ड में जाएं और बिना डरे काम करें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं