विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2013

हैदराबाद में वाहन में आग लगने से पांच की मौत

हैदराबाद: हैदराबाद के पास एक लॉरी में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि लॉरी में सवार सभी लोग मजदूर थे, जो ओडिशा से आ रहे थे।

लॉरी यहां के शमशाद इलाके में कोठवालगुडा स्थित एक फ्लाईओवर से गिर गई। गिरने के बाद लॉरी का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य झुलस गए। शमशाद हवाई अड्डा पुलिस ने बताया कि तेजी से आ रही लॉरी सड़क किनारे खंभे से टकरा गई और आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर से गिर गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद सड़क हादसा, वाहन में आग, लॉरी में आग, Hyderabad Road Accident, Hyderabad Vehicle Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com