यह ख़बर 17 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पत्नी की हत्या कर शव रेलवे पटरी पर फेंका

खास बातें

  • कानपुर में शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव रेलवे पटरी के किनारे फेंक दिया।
कानपुर:

शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव रेलवे पटरी के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में पति तथा सुसराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिवराजपुर के मुंडेरी गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे शुक्रवार को करीब तीस साल की महिला की लाश मिली। शुरुआती जांच में जानकारी मिली कि शव मुंडेरी गांव के ही रजोल की पत्नी सुनीता का है। पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो वहां सुनीता के तीन बच्चे मिले और बाकी लोग घर से फरार थे। बच्चों ने पुलिस को जानकारी दी कि पिता रजोल मां से शराब के पैसे मांग रहे थे, लेकिन मां के पास पैसे नहीं थे, इसलिए पिता ने पहले तो मां को बेल्ट से पीटा बाद में उनकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी और लाश को घर से बाहर फेंक आए। सुनीता के भाई नंदराम की शिकायत पर पुलिस ने सुनीता की हत्या के आरोप में पति रजौल, उसकी सास और दो छोटे देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com