विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

हंसराज भारद्वाज ने 2जी घोटाले में चिदंबरम की भूमिका पर उठाए सवाल

हंसराज भारद्वाज ने 2जी घोटाले में चिदंबरम की भूमिका पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने 2जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जिम्मेदार करार देने के लिए आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस घोटाले के लिए चिंदबरम ही 'पूरी तरह जिम्मेदार' हैं।

कर्नाटक के राज्यपाल रह चुके भारद्वाज ने 2जी मुद्दे पर चिदंबरम की दलीलें खारिज करते हुए कहा कि अगर उन्होंने वित्तमंत्री के तौर पर सरकारी खजाने का ख्याल ठीक से रखा होता तो यह घोटाला नहीं होता।

भारद्वाज ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि चिदंबरम जो कह रहे हैं वह सही है। यह तो बिल्कुल उलटी बात है। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को संकेत दे दिए थे कि 2जी मामले में पारदर्शिता बरतनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने (मनमोहन ने) देश की उत्कृष्ट सेवा की है। चिदंबरम उनकी तुलना में कुछ नहीं हैं। उनकी ईमानदारी एवं निष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना जाता है।'

भारद्वाज ने दावा किया कि चिदंबरम तो कभी कांग्रेसी थे ही नहीं।
उन्होंने कहा, 'बताइए मुझे कि वह (चिदंबरम) कब कांग्रेसी थे? वह हमेशा पार्टियां बदलते रहे हैं।'

भारद्वाज ने कहा, 'चिदंबरम अपनी भाषा और शिक्षा की धौंस हर किसी पर जमाया करते थे। मैंने हर जगह उनका काम देखा है। 2जी में वह पूरी तरह जिम्मेदार हैं।'

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस को फिर से मजबूत स्थिति में लाने के लिए प्रियंका गांधी को सामने लाना चाहिए, इस पर भारद्वाज ने कहा, 'मैं कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह करता हूं कि उन्हें तुरंत आगे लाएं।'

गौरतलब है कि इससे पहले, चिदंबरम ने कहा था कि यूपीए सरकार 2जी मामले से बेहतर तरीके से निपट सकती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, चिदंबरम, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम, 2 जी घोटाला, हंसराज भारद्वाज, मनमोहन सिंह, Congress, Chidambaram, Former Finance Minister P. Chidambaran, 2G Scam, Hansraj Bhardwaj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com